एकदम फिल्मों जैसी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर की लव स्टोरी रणबीर की बहन रिध्दिमा कपूर लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं रिध्दिमा की शादी बिजनेसमैन भरत साहनी के संग हुई है नीतू कपूर की बेटी और भरत साहनी की पहली मुलाकात साल 1997 में लंदन में हुई थी इसके बाद 2001 में दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी तब ये कपल अच्छे दोस्त बन गए थे बाद में रिध्दिमा और भरत ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था इसके बाद दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे के डेट किया डेटिंग के बाद रिद्धमा और भरत साहनी 25 जनवरी 2006 को शादी के बंधन में बंध गए