फिल्मों से दूर रहने वाली रिद्धिमा कपूर की फैन फॉलोइंग शानदार है, फैंस उनकी पर्सनल लाइफ और एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं रिद्धिमा कपूर ही एक ऐसी शख्स हैं जो कपूर खानदार में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं रिद्धिमा कपूर के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है रिद्धिमा ने डिजाइनिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की है रिद्धिमा ने ये डिग्री अमेरिकन इंटरकांटिनेंटल यूनिवर्सिटी से हासिल की है रिद्धिमा को पढ़ने और ट्रैवल करने का बहुत शौक है पेशे से रिद्धिमा फैशन डिजाइनर, मॉडल और बिजनेसवुमैन हैं रिद्धिमा का जन्म 15 सितंबर 1980 में हुआ था 42 साल की उम्र में भी रिद्धिमा काफी फिट हैं साल 2017 में दिल्ली के टॉप 25 उद्यमीयो में रिद्धिमा का नाम सामने आया था