स्टार्स के पॉप्युलर कैमियो रोल्स फिल्म गोविंदा नाम मेरा के गाने में रणबीर कपूर की एंट्री फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग थी फिल्म पठान में सलमान खान की धांसू एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन की एंट्री अहम कड़ी साबित हुई थी फिल्म रॉकेट्री:द नम्बि इफेक्ट में शाहरुख खान को लंबे समय बाद देख दर्शक बेहद खुश हुए थे हैदर में इरफान खान की एंट्री फिल्म को एक नया मोड़ देती दिखी थी हालिया रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में कार्तिक आर्यन के कैमियो ने दर्शकों का सारा ध्यान खींच लिया फिल्म कला में अनुष्का के रेट्रो लुक ने लोगों को पलकें झपकाने का मौका तक नहीं दिया हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया में राजकुमार राव विक्की के रोल में कैमियो किया था ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण छोटे से रोल में जल अस्त्र के अवतार में दिखी थीं