हाल ही में आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला

अवार्ड रिसीव करने के लिए वो पति रणबीर के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंची थीं

आलिया और रणबीर अपनी सीट पर बैठे हुए थे

कपल की आगे वाली कुर्सी पर दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान थीं

जहां पैपराजी द्वारा इतनी धक्का-मुक्की हो रही थी कि रणबीर को बीच में टोकना पड़ा

पैप्स टेबल को भी धक्का मार रहे थे, जोकि वहीदा को लग सकती थी

तभी रणबीर ने पैप्स से कहा अरे यार धक्का मुक्की, टेबल आगे जा रहा है यार, क्या कर रहे हो आप लोग

आगे रणबीर ने दिग्गज एक्ट्रेस के लिए पैप्स से रिक्वेस्ट की कि प्लीज ध्यान से

जिसके बाद रणवीर की तुलना उनके पिता ऋषि कपूर से होने लगी

इसके बाद लोग एनिमल एक्टर की तारीफ कर रहे हैं

लोगों का कहना है जो ऋषि करते थे, वही उनका बेटा भी कर रहा है

बता दें की रणबीर की वाइफ आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसके लिए दोनों काफी खुश है