तू झूठी मैं मक्कार की स्टारकास्ट ने लिए इतने पैसे

फिल्म के लीड हीरो रणबीर कपूर को मेकर्स ने 25-30 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए हैं

खबर है कि फीमेल लीड श्रद्धा कपूर को सात करोड़ रुपये दिए गए हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल कपाड़िया को 70 लाख फीस दी गई है

रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर को करीब 50 लाख रुपये मिले हैं

फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी भी अहम रोल में हैं जिन्हें रिपोर्ट्स के अनुसार, 80 लाख रुपये मिले हैं

श्रद्धा की मां के रोल में दिखीं आयशा रजा मिश्रा को करीब 15 लाख मिले हैं

फिल्म में मोनिका चौधरी भी अहम रोल में हैं जिन्हें भी रिपोर्ट्स के मुताबिक अच्छी खासी फीस मिली है

लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है

बता दें कि ये एक फैमिली रोमकॉम मूवी है