29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी कर ली

अब एक्टर ने मुंबई में काफी शानदार ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी

जहां दोनों कपल रॉयल लुक में दिखाई दिए

इस मौके पर कपल के करीबी दोस्त और कुछ सेलेब्स शामिल हुए

रिसेप्शन में रणदीप वाइफ का हाथ थामे नजर आए

एक्टर ने ब्लैक कलर का प्रिंस कोट पहना हुआ था

वहीं नई दुल्हन लिन मैरुन कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई

इसके साथ उन्होंने एक दुपट्टा भी सिर पर ओढ़ रखा था

गले में नेकलेस और कानों में झुमके पहने लिन बेहद हसीन दिख रही थीं

दोनों कपल ने कैमरे के सामने काफी स्माइली पोज दिया