रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं इंस्टा पर रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग मिलियंस में है लेटेस्ट वीडियो में रानी चटर्जी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने पर थिरकती नजर आई हैं वीडियो में आपने देखा होगा कि कैसे रानी चटर्जी मटरगश्ती गाने पर बीच रोड पर साड़ी पहने ठुमके लगा रही हैं रानी का वायरल वीडियो मस्तमौली के सेट का है साथ ही रानी का अंदाज भी कुछ मस्तमौली राजकुमारी की तरह ही है रानी के वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी है तमाशा के गाने पर रानी चटर्जी का मजेदार वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है रानी ने बताया जब भी वह अपने फेवरेट इंसान को परेशान करने जाती हैं तो ऐसे ही जाती हैं रानी के जल्द ही इंस्टा पर 2 मिलीयन फॉलोअर्स होने जा रहे हैं