रानी दिद्दा भारत की महान नायिका थीं

इतिहास में वो अपनी महानता और वीर गाथाओं से जानी जाती हैं

उनका विवाह कश्मीर के सम्राट सेनगुप्त से हुआ था

क्या आप जानते हैं कि इन्हें चुड़ैल रानी क्यों कहा जाता था?

आशीष कौल की दिद्दा पर लिखी किताब में इसका जिक्र है

1025 में ग़ज़नवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था

उसके बाद उसने कश्मीर पर हमले की योजना बनाई

रानी दिद्दा बहादुर और समझदार नायिका थीं

उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार महमूद ग़ज़नवी को धूल चटाई

मर्दानगी को छिपाने के लिए उनका मजाक उड़ाया जाता था

वहीं से बहादुर रानी दिद्दा को चुड़ैल रानी कहा जाने लगा.