रानी कमलापति एक गोंड रानी थीं उनका विवाह गिन्नौरगढ़ के राजा के साथ हुआ था उन्हें गोंड राजवंश की अंतिम रानी माना जाता है रानी कमलापति के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत खूबसूरत थीं निज़ाम शाह एक गोंड राजा थे जिनकी सात बीवियां थीं निज़ाम शाह की सात बीवियों में से एक बीवी का नाम कमलापति था निज़ाम शाह का भतीजा आलम शाह रानी कमलापति को अपना बनाना चाहता था उसने अपने चाचा निज़ाम शाह को जहर देकर मार डाला रानी कमलापति ने पति की मौत का बदला लिया उन्होंने दोस्त की मोहम्मद ख़ान की मदद से आलम शाह को मरवा दिया