रानी मुखर्जी बॉलीवुड की एक बेहद ही सफल एक्ट्रेस रही हैं

2014 में रानी ने YRF के सीईओ आदित्य चोपड़ा से शादी की थी

आज दोनों मिलकर करोड़ों में नोट छाप रहे हैं

बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी का खुद का जुहू में एक 30 करोड़ का अपार्टमेंट हैं

उसके साथ रानी लग्जरी कार और कई ब्रांडेड आइटम्स की मालकिन हैं

रानी की खुद की नेटवर्थ 207 करोड़ रुपये हैं वे 7 करोड़ हर फिल्म का चार्ज करती हैं

वही आदित्य चोपड़ा के पास 6,504 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हैं

दूसरी कंपनी यशराज फिल्म का सालाना टर्नओवर 10,000 करोड़ है

उसके अलावा कई करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की उनके पास भरमार है

ऐसे में आदित्य चोपड़ा-रानी की कुल नेटवर्थ 6,710 करोड़ रुपये है