इस बार रानी येलो कलर के लूज कुर्ता और ट्राउजर में स्पॉट हुईं
रानी मुखर्जी ने अपने इस लुक के लिए मिनिमम मेकअप किया है
रानी ने अपने बालों को वन साइड ओपन रखा है
रानी मुखर्जी ने गले में एक मोटे मोटी की यूनिक नेकलेस पहना है
येलो एंड ब्राउन कॉम्बिनेशनल का ये लुक रानी पर खूबसूरत लग रहा है
रानी मुखर्जी ने अपने लुक के लिए माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई है
अपने इस यूनिक लुक से रानी ने फैंस का दिल जीत लिया
रानी ने इस लुक के साथ सिंपल सी सिलीपर कैरी की है
सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का ये लुक सुर्खियों में हैं
फैंस रानी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं