टीवी से लेकर फिल्मी सितारे दुर्गा विसर्जन के दौरान सिंदूर खेला करते दिखे

टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली सिंदूरा खेला की रस्म के दौरान काफी एक्साइटेड नजर आईं

रुपाली ट्रेडिशनल साड़ी पहने हाथ में पूजा की थाल लिए दिखाई दीं

पूजा पंडाल पर पहुंची रुपाली कुछ इस तरह से अपने दोस्तों से मिलती दिखीं

सुमाना चक्रवर्ती भी सिंदूर खेला के दौरान काफी एक्साइटेड नजर आईं

सुमोना भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दीं

तनुश्री दत्ता अपनी बहन और एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ ये दिन सेलिब्रेट करती दिखीं

ईशा दत्ता और तनुश्री दत्ता ने विजय दशमी के दिन मां दुर्गा की आरती की

इस दौरान सेलेब्स सिंदूर खेला करते हुए डांस भी करते नजर आए

इशिता ने पति वत्सल सेठ को बड़े ही प्यार से गाल पर सिंदूर लगाया

इशिता और वत्सल के साथ तनुश्री भी दिखाई दीं

दुर्गा पूजा के दौरान सिंदूर खेला के बीच रानी मुखर्जी का स्वैग भी देखने को मिला

रानी इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाती दिखीं

रानी ने इस पावन अवसर पर गोल्डन रेड बॉर्डर साड़ी पहनी थी

रानी सिंदूर खेला रस्म के दौरान मस्ती में मगन दिखीं

यहां रानी मुखर्जी लोगों के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं

अनुराग बसु भी इस बीच अपने परिवार संग दुर्गा मां के दर्शन को पहुंचे