रानी मुखर्जी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ रानी की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही एक वक्त था जब रानी शादीशुदा गोविंदा के प्यार में बुरी तरह पड़ गई थीं हद कर दी आपने की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे रिपोर्ट कि मानें तो रानी को गोविंदा खूब महंगे-महंगे तोहफे दिया करते थे गोविंदा कई प्रोड्यूसरों को रानी का नाम सुझाने लगे थे उस वक्त रानी ने करियर की शुरुआत की थी और गोविंदा सुपरस्टार थे रानी हमेशा गोविंदा के साथ ही दिखती थी, ऐसे में ये खबर एक्टर के घर तक पहुंची रानी से गोविंदा दूर रहने के लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में उनकी वाइफ ने घर छोड़ दिया था जब अफेयर की वजह से गोविंदा का घर तबाह होने लगा तो उन्होंने रानी से रिश्ता खत्म कर लिया