रानी मुखर्जी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं रिपोर्ट कि मानें तो रानी एक वक्त पर अभिषेक बच्चन को डेट करती थीं दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन उनका रिश्ता टूट गया था रिपोर्ट कि मानें जया बच्चन भी चाहती थीं कि रानी उनके घर की बहू बनें लेकिन ये रिश्ता अमिताभ बच्चन की वजह से नहीं हो पाया दरअसल रानी ने अमिताभ बच्चन के संग ब्लैक फिल्म में काम किया था रिपोर्ट कि मानें तो इस फिल्म में रानी का अमिताभ के संग किसिंग सीन था इसी वजह से जया बच्चन ने अभिषेक को रानी से दूर रहने के लिए कहा रिपोर्ट कि मानें तो लगा चुनरी में दाग सेट पर रानी को जया चिढ़ाया करती थीं फिल्म के सेट पर दोनों के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिलता था