रानी मुखर्जी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं 2014 में रानी ने आदित्य चोपड़ा संग शादी कर ली थी वहीं 2015 में रानी ने आदिरा को जन्म दिया और मदरहुड जर्नी एंजॉय करने में लग गईं उस वक्त रानी ने काम पर से बिल्कुल अपना फोकस हटा लिया था ऐसे में रानी के पति आदित्य ने उन्हें फिर से काम पर फोकस करने के लिए कहा आदित्य ने एक्ट्रेस से कहा-तुम रानी मुखर्जी हो, तुम्हें फिर से काम पर वापस लौटना होगा आदित्य ने कहा कि तुम्हारी बेटी जन्म ले चुकी है, बड़ी भी हो जाएगी, उसकी खुद की एक लाइफ होगी तुम ये बिल्कुल भी नहीं भूल सकती कि कौन हो तुम, फैंस तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं आदित्य के सपोर्ट के बाद रानी ने बड़े पर्दे पर हिचकी से वापसी की रिपोर्ट के अनुसार रानी की बेटी उस वक्त 18 महीने की थीं