दोस्तों जैसा था रानी मुखर्जी का सास पामेला चोपड़ा संग रिश्ता 74 साल की उम्र में रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया रानी मुखर्जी और उनकी सास पामेला के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है दोनों की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में सास और बहू के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता है पामेला चोपड़ा रानी को अपनी बेटी की तरह मानती थीं अक्सर दोनों एक साथ हंसते-मुस्कुराते देखे जाते थे रानी मुखर्जी अपनी सास पामेला चोपड़ा का खूब ध्यान रखती थीं रानी मुखर्जी अपनी सासू मां के साथ हर काम में साथ नजर आ जाती थीं