बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल में मुंबई में एक रेडियो स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया



रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी बर्सेज नॉर्वे को लेकर चर्चा में हैं



फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर के चैट शो पर पहुंची थीं



यहां ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस पहने रानी काफी कूल लुक में नजर आईं



न्यूड मेकअप आंखों पर चश्मा और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट किया था



इस प्रिंटेड ड्रेस में रानी काफी यंग और बिंदास लग रही थीं



करीना के चैट शो पर कॉमेडियन भारती सिंह भी नजर आईं



हालांकि, सारी लाइम लाइट रानी मुखर्जी लूट ले गईं



शायद भारती सिंह भी करीना के शो की अगली मेहमान बनने वाली हैं



बहरहाल, रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी बर्सेज नॉर्वे का ट्रेलर काफी सुर्खियों में हैं