रानी पद्मावती का जौहर करने का कारण अलाउद्दीन खिलजी था अलाउद्दीन खिलजी ने वर्ष 1303 ई. में चित्तौड़गढ़ पर हमला किया था उसका उद्देश्य रानी पद्मावती की सुंदरता को देखना था खिलजी को बताया गया था कि पद्मावती सबसे सुंदर रानी है पद्मावती को देखने के लिए वह चित्तौड़गढ़ आया था जब वह चित्तौड़गढ़ पहुंचा तो राजा रतन सिंह की सेना ने उससे लड़ाई की खिलजी के सैनिकों ने राजपूत सेना को हरा दिया था खिलजी की गुलामी से बचने के लिए रानी पद्मावती ने जौहर का फैसला लिया वह कई महिलाओं के साथ आग में कूद गईं इतिहास में रानी पद्मावती की कहानियां आज भी पढ़ी जाती हैं