12 दिसंबर 1950 में रजनीकांत का जन्म बैंगलूरु में हुआ था रजनीकांत का रियल नेम शिवाजी राव गायकवाड है करियर के शुरुआती दौर में रजनीकांत बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे साउथ फिल्मों के महानायक बनने वाले रजनीकांत को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा रजनीकांत ने इस दौरान रंगमंच पर कुछ नाटकों में अभिनय भी किया इसी दौरान तमिल फिल्म अपूर्वा रागांगल से रजनीकांत ने करियर की शुरुआत की लेकिन रजनीकांत नहीं इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में थे बतौर लीड एक्टर रजनीकांत पहली बार तमिल फिल्म भैरवी में नजर आए थे ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और रजनीकांत भी सुपरस्टार बन गए 1980 में रजनीकांत की एक और सुपरहिट फिल्म बिल्ला रिलीज हुई