रणवीर-दीपिका की शादी को आज 5 साल पूरे हो गए हैं

दोनों की साथ में पहली फिल्म रामलीला को भी 10 साल हो गए हैं

रणवीर-दीपिका रामलीला के सेट में ही प्यार में पड़े थे

ऐसे में एनिवर्सरी पर रणवीर ने दीपिका संग रामलीला के सेट की अनसीन फोटोज शेयर कीं

रणवीर और दीपिक रोमांटिक पोज में नजर आये

दोनों इस फोटो में साथ हंसते हुए भी नजर आये

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी रणवीर ने फोटो पोस्ट की

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर भी एक साथ फोटो में नजर आये

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि रामलीला को 10 साल हो गए हैं

इस मूवी ने कईं तरीकों से उन दोनों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी