रणवीर सिंह बॉलीवुड के स्टार हैं उन्होंने साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था एक्टर रणवीर सिंह की नेट वर्थ 362 करोड़ रुपए है वो एक फिल्म की 25 से 45 करोड़ रुपए के बीच फीस लेते हैं उसके अलावा रणवीर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं रणवीर और दीपवीर ने एक आलीशान घर 119 करोड़ में खरीदा है यह आलीशान घर मुंबई के ब्यूमोंडे टावर्स में है इसके अलावा मपगांव विलेज में एक 5बीएचके घर है रणवीर सिंह के पास लग्जरी कारें हैं जिसमें फॉर्च्यूनर लीजेंडर एसयूवी लेम्बोर्गिनी उरुस शामिल है उसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक जगुआर एक्सजे और एस्टन मार्टिन रैपिड गाड़ियां हैं