रणवीर सिंह ने अपनी दो प्रॉपर्टीजो को बेच दिया है

एक्टर ने मुंबई के अपने दो फ्लैट्स बेचे हैं

रणवीर सिंह के ये दोनों फ्लैट्स मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर थे

ये दोनों फ्लैट ओबेरॉय एक्सक्विजाइट की 43वीं मंजिल पर हैं

मनी कंट्रोल के मुताबिक, रणवीर ने यह डील 6 नवंबर को की है

रणवीर सिंह ने इन फ्लैट्स को साल 2014 में खरीदा था

तब इन प्लैट्स की कीमत 4.64 करोड़ रुपये थी

रणवीर ने अब इन फ्लैट्स को करीब चार गुना ज्यादा कीमत में बेचा है

एक्टर ने इन दोनों फ्लैट्स को 15.25 करोड़ रुपये में बेचा है

साल 2022 में रणवीर और दीपिका ने मिलकर 119 करोड़ का नया घर खरीदा था