रणवीर सिंह फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आएंगे काफी टाइम से रणवीर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की भी तलाश जारी थी ऐसे में कभी दीपिका कभी कियारा का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब आखिरकार लीड में प्रियंका का नाम फाइनल हो चुका है news18 की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान हमेशा से ही प्रियंका को कास्ट करना चाहते थे कहा जा रहा है कि प्रियंका और फरहान मूवी के बारे में बात कर चुके हैं प्रियंका से पहले कृति सैनन, कियारा अडवाणी और दीपिका पादुकोण का नाम सामने था कियारा को कईं बार फरहान और रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर भी देखा गया था रणवीर से पहले डॉन फ्रैंचीजी का हिस्सा शाहरुख और अमिताभ रह चुके हैं प्रियंका भी शाहरुख के साथ डॉन 2 में नजर आ चुकी हैं