रैपर हनी सिंह के गानों पर पूरी दुनिया झूमती है इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं हनी सिंह और उनकी वाइफ के तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है दरअसल वाइफ शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर कई आरोप लगाए थे साल 2021 में शालिनी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था साथ ही उनकी फैमिली पर भी पत्नी ने कई इल्जाम लगाए थे आरोपों में मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी साथ ही शालिनी का कहना था कि हनी ने उन्हें चीट किया और पैसों को लेकर उनके साथ फ्रॉड भी किया लेकिन हनी सिंह ने पत्नी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था