उतरन से रश्मि देसाई ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रश्मि ने कड़ी मेहनत की है रश्मि ने एक शो में बताया था कि बचपन में लोग उन्हें पनौती बोलते थे रश्मि ने बताया था कि उनकी परवरिश सिंगल पेरेंट ने की थी गर्ल चाइल्ड होने के नाते, उन्हें क्या-क्या नहीं सुनना पड़ा रश्मि ने कहा कि जब वो 12-13 साल की थी, तब लोग उन्हें पनौती कहते थे जब लड़की जन्म लेती है तो सोसायटी इतनी खुश नहीं होती एक मिडिल क्लास परिवार के साथ यह बड़ी चुनौती होती है रश्मि की मां सिंगल पेरेंट थीं इसलिए उन्हें कोसा जाता था रश्मि ने कहा मैंने ये सब झेला है जो बेहद दर्दनाक है