उतरन सीरियल से रश्मि देसाई घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं इसी शो में रश्मि की नंदिश संधू संग मुलाकात हुई थी धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और कपल ने 2012 में शादी कर ली शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई 2015 में रश्मि और नंदिश ने तलाक ले लिया रिपोर्ट के अनुसार रश्मि और नंदिश की एक बेटी भी है कपल की बेटी का नाम मान्या बताया जाता है हालांकि रश्मि और नंदिश ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है रश्मि को बिग बॉस 13 और नागिन में देखा गया था रश्मि के पास मिशन लैला मूवी है