रश्मी बेशक लाखों में कमाती हैं लेकिन एक वक्त 300 रुपए भी नहीं थे उनके पास रश्मि देसाई ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर कुछ खुलासे किए इस दौरान उन्होंने अपनी पहली सैलेरी भी बताई रश्मि देसाई की पहली सैलरी 350 रुपये थी रश्मि ने बेहद ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था रश्मि के अनुसार उनके पास देखभाल करने के लिए और स्थितियां थीं रश्मि ने कहा कि वो लंबे समय तक एक चीज से दूसरे चीज के लिए भागती रहीं सब कुछ कोशिश करने के बाद रश्मि की लाइफ में स्थिरता आई रश्मि ने कहा कि 'अभिनेत्री के रूप में मेरे सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं' रश्मि आगे कहती हैं कि वो उस दिशा में काम कर रही हैं