रश्मि देसाई की प्रोफेशनल लाइफ जीतनी अच्छी रही है, पर्सनल लाइफ में उन्होंने उतनी तकलीफ झेली है उतरन शो के दौरान रश्मि को को-एक्टर नंदीश संधू संग प्यार हो गया था हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों का रिश्ता खराब होने रहा नच बलिए के सेट पर रश्मि ने कई खुलासे किए थे रश्मि ने नच बलिए शो में खुलासा किया था कि उनका मिसकैरेज हो चुका है रिपोर्ट कि मानें तो रश्मि का मिसकैरेज शो के दौरान ही हुआ था हालांकि मिसकैरेज के बाद भी रश्मि छो छोड़कर नहीं गईं और काम करती रहीं मिसकैरेज का दर्द झेलना रश्मि के लिए काफी मुश्किल था रश्मि के काम ने ही उन्हें इस दर्द से निकलने में सहारा दिया इसके अलावा रश्मि तीन बार प्यार में धोखा भी खा चुकी हैं