रश्मि देसाई को बचपन में बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है रश्मि ने इस बात का खुलासा रितेश देशमुख और जेनेलिया के एक शो में किया था रश्मि ने बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले उनकी परवरिश की रश्मि ने कहा कि एक लड़की होने की वजह से बचपन में उन्होंने बहुत कुछ सुना रश्मि ने बताया जब वो 12-13 साल की थीं लोग उन्हें 'पनौती' कहते थे रश्मि ने कहा सोसाइटी को लड़की पैदा होने पर खुशी नहीं होती रश्मि के अनुसार एक मिडिल क्लॉस फैमिली के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसा कहते हैं कि लड़की शादी के बाद छोड़कर चली जाती है रश्मि ने कहा कि लड़की की पढ़ाई के बारे में कोई नहीं सोचता रश्मि ने कहा कि इन सब चीजों को मैंने अपने सामने होते देखा है