फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाली रश्मि आज हैं इतनी अमीर



रश्मि देसाई ने 2006 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था



आर्थिक तंगी के कारण 16 साल की उम्र में उन्होंने करियर शुरू किया था



रश्मि देसाई को कभी दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल था



मगर गरीबी से निकलकर रश्मि आज घर-घर में छा चुकी हैं



रश्मि देसाई आज टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं



रिपोर्ट्स की माने तो एक एपिसोड के वो करीब 1 लाख रुपये चार्ज करती हैं



मुंबई में रश्मि के कई अपार्टमेंट्स और रेंज रोवर, ऑडी जैसी कारें भी हैं



रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि की कुल संपत्ति 8 करोड़ के आसपास है



उन्हें असल पहचान 2008 में आए सीरियल उतरन से मिली थी