रश्मि देसाई इन दिनों मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं. मालदीव से रश्मि ने एक डांस वीडियो शेयर किया है. रश्मि देसाई अब बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. रश्मि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं. रश्मि के एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोशूट्स सामने आते हैं. रश्मि का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. रश्मि का हटके अवतार काफी सुर्खियां बटोर रहा है. रश्मि ने फोटोशूट में मिनिमम एक्सेसरीज़ पहनी हैं. रश्मि की खूबसूरती और ज्यादा निखरकर सामने आ रही है. रश्मि को पॉपुलर टीवी शो उतरन से पहचान मिली थी. उतरन में रश्मि ने तपस्या यानी तप्पू का किरदार किरदार निभाया था.