इन दिनों रश्मि देसाई मालदीव में इंज्वॉय कर रहीं हैं छुट्टियां मालदीव में तस्वीरें खिंचवाती नज़र आ रही हैं एक्ट्रेस एक्ट्रेस ने मालदीव से अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं अपनी तस्वीरों की वजह से बनी हैं काफी चर्चा में इन दिनों रश्मि मालदीव के एक एक्सॉटिक लोकेशन में हैं अपनी अदाओं से सोशल मीडिया के टेंप्रेचेर को बढ़ातीं नजर आईं एक्ट्रेस इस फोटो को देखकर यकीन करना बेहद मुश्किल होगा कि ये वही टीवी की बहू है अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं रश्मि हर फोटो में उनके डिफरेंट स्टाइलिंग की झलक साफ देखने को मिल रही हैं इस लेटेस्ट फोटोशूट में रश्मि देसाई ग्लैमरस लग रहीं हैं