राशी खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था
राशी खन्ना ने शुरुआती पढ़ाई सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दिल्ली से पूरी की है
दिल्ली के ही लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से राशी खन्ना ने अंग्रेजी में ग्रेजुएशन की है
राशी खन्ना अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं
राशि खन्ना ने हाल ही में लहंगा में फोटो शेयर किया है
फोटोज में राशि खन्ना ने कहर बरपाती नजर आ रही हैं
राशी खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे से की थी
राशी खन्ना ने अपने तेलुगु करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म ओहालु गुसागुस्लेडे से की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशी खन्ना एक फिल्म के लिए लगभग 25 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करती है