अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान दुनिया के एक लोकप्रिय और महान गेंदबाज हैं

वह जितने अच्छे गेंदबाज हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. इस बात का प्रमाण वह अपने अच्छे स्वभाव से अक्सर देते रहते हैं

लेकिन अब उन्होंने इसका एक और प्रमाण दिया है

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने अफगानिस्तान में आए भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए अपने वर्ल्ड कप फीस को दान करने का फैसला किया है

राशिद खान ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की फीस भूकंप पीड़ितों को दान कर रहा हूं

आगे उन्होंने लिखा कि हम जल्द ही एक फंड रेजिंग अभियान की शुरुआत करेंगे जिसके जरिए हम उन लोगों से मदद मागेंगे जो पीड़ित व्यक्तियों की मदद कर सकते हैं

दरअसल शनिवार को अफगानिस्तान में आए एक भयंकर भूकंप ने चारों तरफ तबाही ला दी थी

तालिबान के मुताबिक अब तक इस भूकंप में 2000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान फिलहाल भारत में हो रहे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं