रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी साल 1986 को नागांव,असम में हुआ था
रश्मि ने अपनी शुरुआती की पढ़ाई मुंबई से की है, हालांकि स्कूल के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है
मुम्बई के ही नरसी मोंजी कॉलेज कॉमर्स ऑफ एंड इकोनॉमिक्स से रश्मि ने टूर एंड ट्रैवल में डिप्लोमा किया है
रश्मि ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत साल 2004 में फिल्म हम बाल ब्रह्मचारी तू कन्या कुमारी से की थी
रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिंदी टीवी शो रावण से की थी
रश्मि फिल्म और टीवी सीरीयल के अलावा कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं
रश्मि देसाई ने 12 फरवरी 2012 को नंदिश सिंधू संग शादी की थी
शादी के तीन साल बाद साल 2015 में रश्मि का डिवोर्स हो गया था