रश्मि देसाई बेशक टीवी की टॉप एक्टेस में से एक हैं, लेकिन उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है रश्मि ने बताया कि वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थीं, तो इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानती थीं रश्मि को कहा गया कि वो कास्टिंग काउच को फेस करेंगी तभी उन्हें काम मिलेगा रश्मि ने बताया कि वो सबसे पहले सूरज नाम के शख्स से मिली थीं, जिसने स्टेटस्टिक्स के बारे में पूछा रश्मि को इसका मतलब नहीं पता था,ऐसे में एक्ट्रेस ने उस शख्स को ये बात भी बताई थी रश्मि को उस शख्स ने फोन करके बुलाया और वो वहां अकेले पहुंच गई रश्मि जहां गई थीं वहां उस शख्स के अलावा कोई नहीं था और ना कोई कैमरा था उस शख्स ने रश्मि के ड्रिंग में नशीली पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश करने की कोशिश की थी रश्मि ने उसे बार-बार मना किया लेकिन वो नहीं माना, कैसे भी ढाई घंटे बाद एक्ट्रेस वहां से बाहर निकल पाईं रश्मि ने ये बात अपनी मम्मी को बताई तो अकले दिन एक्ट्रेस की मां ने उस शख्स को चाटा मार दिया