रश्मिका मंदाना की स्माइल पर हजारों नौजवान दिल हार चुके हैं उनका निखार, उनका नूर देख दर्शक उन्हें नेशनल क्रश बताते हैं उनकी एक नजर फैंस के दिलों को घायल कर देती है सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है रश्मिका भी अपने फैंस के साथ अपनी नायाब तस्वीरें शेयर करती रहती हैं इंस्टाग्राम पर रश्मिका के 30 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं केवल साउथ में ही नहीं रश्मिका बॉलीवुड में भी अदाकारी का लोहा मनवाने के लिए तैयार बैठी हैं पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर रश्मिका खूब पॉपुलर हुई हैं रश्मिका की एक स्माइल को देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए उनका इंतजार करते रहते हैं