रश्मिका मंदाना एनिमल की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं खबरें आ रही हैं कि फिल्म की सक्सेस के बाद रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है अब हाल ही में रश्मिका ने इस बारे में खुलकर बात की है एक पोर्टल के अनुसार एनिमल की सक्सेस के बाद रश्मिका एक फिल्म के लिए 4-4.5 करोड़ ले रही हैं रश्मिका ने जवाब में कहा कि ऐसा कौन कह रहा है इन सबको देखते हुए मुझे लगता है कि इस बारे में सोचना चाहिए अगर प्रोड्यूसर पूछेंगे क्यों फीस बढ़ानी है तो कहूंगी कि मीडिया कह रही है सर उनकी बातें मुझे माननी चाहिए शायद..क्या करूं अब वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका के पास कई फिल्में हैं पुष्पा 2, द गर्लफ्रेंड और विक्की कौशल की छावा में भी दिखाई देंगी