नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना हर बार फैंस को अपनी बबली हरकतों से दीवाना बना लेती हैं

एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने हो जाते हैं



रश्मिका इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं



इस सब बीच भी वह फैंस से जुड़ी रहती हैं



रश्मिका एयरपोर्ट पर क्यूट लुक में स्पॉट हुईं



रश्मिका एयरपोर्ट पर ब्लू जींस और टी-शर्ट में स्पॉट हुईं



उन्होंने इस लुक को स्लीपर्स के साथ कंप्लीट किया



साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बैग कैरी किया था



वहीं कोरोना के मद्देनजर एक्ट्रेस ने मास्क भी पहना था



रश्मिका ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी किया