Tata Group के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं रतन टाटा एक बेहद दरियादिल इंसान हैं वह बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं लेकिन साथ ही उन्हें महंगी चीजों का शौख भी बहुत है इन्ही महंगी चीजों में उनका घर भी शामिल है मुंबई के कोलाबा में रतन टाटा का आलिशान घर है यह घर 14,000 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है इस घर में एक से बढकर एक लग्जरी सुविधाएं हैं उनका घर उनकी ही तरह सादगी का प्रतीक है रिपोर्ट्स के अनुसार घर की कीमत 150 करोड़ बताई जाती है.