रति अग्निहोत्री बॉलीवुड की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं उनके बेटे तनुज ने भी वेब शोज से अपना एक्टिंग का जलवा बिखेर चुका है तनुज विरवानी कोड एम और पॉइजन जैसे शोज से खूब पॉपुलर हुए अब तनुज अपनी गर्लफ्रेंड तान्या से इस महीने की 25 को शादी करेंगे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी लोनावला फार्महाउस में होगी शादी में दोनों के सिर्फ करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे दोनों की शादी की तैयारियां नवंबर में सगाई के बाद शुरू हो गयी थीं तभी से ही फैंस भी इनकी शादी के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं सोशल मीडिया पर मंगेतर संग तनुज का ये फोटोशूट भी लोगों को काफी पसंद आया कमेंट्स में कईं सेलेब्स और फैंस ने दूनो को बधाइयां भी दी थी