भारत में भगवान के हिसाब से मंदिर में प्रसाद चढ़ाता है

मगर मध्य प्रदेश के एक मंदिर एक अलग चलन है

यहां, भक्त सोने-चांदी के आभूषण और पैसों की गड्डियां को चढ़ाते है

यह इंदौर से सटे रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की बात है

मंदिर में मां महालक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती भी विराजित हैं

दीपावली में इसी चढ़ावे से महालक्ष्मी का शृंगार किया जाता है

हर भेंट को रजिस्टर में नाम और फोटो के साथ नोट किया जाता है

दीवाली के 5वें दिन भक्तों को उनकी भेंट लौटाया जाता है

वापिस मिले पैसो और जेवरों को बेचा नहीं जाता

इनको तिजोरियों में रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है