रावण की सोने की लंका के बारें में तो आपने बहुत कुछ सुना होगा रावण के महल के अवशेष आज भी श्रीलंका में मौजूद है रावण का महल श्रीलंका में सिगिरिया नाम की जगह पर है कहा जाता है कि इस महल में हजारों सीढ़ियां हुआ करती थीं कुछ लोग कहते हैं कि रावण तक जाने के लिए लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करते थे यह महल काफी विशाल चट्टान पर था इस महल का निर्माण कुबेर ने किया था यहां बगीचे, तालाब, नहर, फव्वारे हैं कहा जाता है कि रावण ने कुछ दिनों के लिए माता सीता को यहां रखा था इसमें सबसे खास महल का वाटर सिस्टम है