46 साल की उम्र में भी रवीना टंडन का ग्लैमर है कायम

इस रेड हॉट शरारा लुक में रवीना इंडयिन लुक काफी ग्लैमर्स लग रहा है

रवीना का ये कूल प्रिंट लुक उन्हें कॉलेज गर्ल लुक दे रहा है

नो मेकअप लुक में भी रवीना का अपना ही जलवा बरकरार है

इस लुक को देखकर कोई नहीं कह सकता कि रवीना की उम्र 46 साल से ज्यादा है

लाइट ग्रीन इंडो वेस्टर्न लुक को रवीना ने सिल्वर ज्वेलरी के साथ मेच किया है

ब्लैक शिमर साड़ी को रवीना ने मैचिंग ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है

प्रिंट वाले सूट के साथ बालों में बन और डार्क लिपस्टिक लुक को पूरा कर रहा है

रवीना का ये ब्लैक जंपसूट उन्हें क्लासिक बिजनेसवुमन लुक दे रहा है

मल्टी कलर स्टोन वाली इस ड्रेस लुक में ये कोई नहीं कह सकता कि रवीना नानाी बन चुकी हैं

कांजीवरम साड़ी को रवीना ने शानदार तरीके से कुंदन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है