रवीना टंडन बॉलीवुड की हसीन अदाकाराओं में से एक हैं रवीना ने अपनी बेटी राशा के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं रवीना और राशा ट्रेडिशनल लुक में कमाल लग रही हैं फोटोज शेयर कर रवीना ने लिखा- बिना शर्त, हमेशा के लिए एकसाथ रवीना ने मस्टर्ड येलो कलर की साड़ी पहनी है बालों में जुड़ा, हाथों में कंगन और गले में नेकपीस के साथ रवीना ने अपना लुक कंपलीट किया है वहीं राशा ने ब्लैक ब्लाउज और ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना है खुले बाल और चोकर सेट से राशा ने अपने लुक को कंप्लीट किया दोनों की बॉन्डिंग देख सभी ने जमकर तारीफें कीं ख़ूबसूरती में रवीना और बेटी राशा दोनों का जवाब नहीं