रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया राशा के साथ में मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी स्पॉट हुए दोनों स्टारकिड्स को एक साथ स्पॉट किया गया अरहान-राशा एक साथ कार में बैठे नजर आए दोनों साथ में काफी खुश भी लग रहे थे पहले भी राशा-अरहान को एक साथ देखा गया है अरहान-राशा के साथ में देखे जाने से डेटिंग की खबरें चर्चा में हैं अरहान ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लोअर पहना हुआ था राशा थडानी ने येलो कलर की डीप-नेक ड्रेस पहनी थी साथ ही राशा ने एक हैंडबैग भी कैरी किया था