रवीना टंडन 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं रवीना को इंडस्ट्री में काम के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा रवीना ने पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए रवीना को फिल्म मिल गई रवीना ने कहा कि पहली फिल्म उन्हें कॉलेज के दौरान मिली थी रवीना एक दिन अपने दोस्त के संग पिज्जा खाने गई थीं रवीना जिस दुकान पर बैठी थीं, वहीं विवेक वासवानी और अनंत बलानी भी बैठे थे उस दौरान वो लोग सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे उसके बाद अनंत ने विवेक को मुझसे बात करने के लिए कहा उसके बाद उन्होंने रवीना से बात की और सलीम खान ने एक्ट्रेस के पिता को फोन किया और उन्हें फिल्म मिल गई