रवीना को हाल ही में वो दिन याद आया जब उन्होंने टिप टिप सॉन्ग किया था इस सेंशुअल गाने में रोमांस भरने के लिए काफी मेहनत लगी थी रवीना ने बताया कि इस गाने के शूट के दौरान वे काफी पेन में थीं जहां रवीना शूट कर रही थीं वह एक फैक्ट्री थी जहां नंगेपांव उन्हें डांस करना था वहां कई लोहे की चीजें और कील पड़े थे ऊपर से पानी बरस रहा था तो वे काफी अनकंफर्टेबल थीं जब गाना पूरा शूट हुआ तो उन्हें टिटनेस के इंजेक्शन लगवाए गए इसके बाद भी रवीना की हालत नहीं सुधरी 2 दिन के बाद उन्हें तेज बुखार हो गया इस गाने की शूटिंग के वक्त रवीना टंडन को काफी दर्द झेलना पड़ा