रवीना टंडन इंडियन फिल्म एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं वो फॉर्मर मॉडल भी रह चुकी हैं इन्होंने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इनका जन्म 26 अक्टूबर 1972 को मुंबई में हुआ था रवीना दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पारी की शुरुआत फिल्म केजीएफ पार्ट 2 से कि है रवीना टंडन की नेटवर्थ लगभग 166 करोड़ रुपए है एक्ट्रेस एक महीने में तकरीबन दो करोड़ तक कमाई करती हैं इनकी सालाना इनकम 20 करोड़ रुपए तक है रवीना टंडन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है जिसमें मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी जगुआर एक्सजे और ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल है