इन दिनों अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियां बटौर रही हैं रवीना टंडन उन्होंने अपना लेटेस्ट फैशन फोटोशूट शेयर किया है फैंस को उनका हर लुक मदहोश कर देता है आप भी उनके लेटेस्ट लुक को फॉलो कर सकती हैं रवीना ने अपने लेटेस्ट लुक में ब्लैक जंपसूट को कैरी किया है नाइट आउट के लिए परफेक्ट है रवीना का ये स्टाइलिस्ट लुक ऑफ शोल्डर ब्लैक वेलवेट जंपसूट कफ पर व्हाइट डिटेल्स ड्रामेटिक फुल स्लीव्स के साथ रवीना कहर बरपा रही हैं जंपसूट में मोनोक्रोम बेल्ट कमर को एक टाई अराउंड लुक दे रही है ड्रामेटिक मेकअप के साथ आप उनके फुटवियर और हेयरस्टाइल को फॉलो कर सकती हैं